हैदरगढ़ बाराबंकी । साइबर जालसाजों ने प्रापटी डीलर बैंक खाते से दो लाख 40 हजार रुपया निकाल लिए। खाता धारक को रुपया निकालने का मैसेज प्राप्त होते ही एटीएम को बंद कराकर शेष जमा रकम निकलने से बचा लिया। थाना लोनी कटरा के सोनिकपुर गांव निवासी प्राप्टी डीलर राकेश कुमार मिश्रा का खाता हैदरगढ़ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है। बीती 27 अक्टूबर को 40 हजार की दो किस्तों में अचानक रूपया निकलने का मैनेजर मिश्र को मोबाइल पर प्राप्त हुआ। एटीएम द्वारा रूपया निकलने का मैसेज प्राप्त होने पर श्री मिश्रा आश्चर्यचकित में पड़ गए।
बताते हैं कि उस समय एटीएम हमारी जेब में था। 80 हजार रुपया निकलने को लेकर मिश्रा आत्मचिंतन कर ही रहे थे तभी अचानक थोड़ी थोडी देर में एक बार फिर चार किस्तों में 40 हजार रूपया के हिसाब से ट्रांजैक्शन द्वारा दूसरे खातो मे भेजे जाने के मैसेज प्राप्त होने लगे। देखते ही देखते खाता से दो लाख चालीस हजार रुपया निकल गया। इसके बाद मिश्रा ने बैंक टोल फ्री का नंबर लगाकर अपने एटीएम को लॉक कराया। जिसके बाद बैंक खाता से धन निकलने का क्रम खत्म हुआ नहीं तो कई लाख रूपयो का वारा न्यारा हो जाता, सोमवार को मिश्रा सबसे पहले बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक से वार्ता की कई सवाल पूछे सवाल किया की एक दिन में एटीएम से कितना रुपया निकलने का प्रावधान है।
इतना रूपया नही निकल सकता तो कैसे निकल गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि जालसाजों ने लखनऊ व बलरामपुर एटीएम से 80 रूपया निकाला साथ ही 1 लाख 60 हजार दूसरे के खातों में ट्रांजैक्शन द्वारा भेज दिया। जिसके बाद इन खातों मे जमा किया गया रूपया एटीएम द्वारा आनन फानन में निकाल लिया गया। प्रबंधक से मिलने के बाद कोतवाली पहुंचकर अज्ञात जालसाजों के साथ बैंक को भी आरोपित किया है पुलिस शाखा प्रबंधक के सहयोग से हुई जालसाजी की छानबीन शुरु कर दी है।